अंतरराष्ट्रीय

इसराइल का दावा- दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के 'ठिकानों' पर किया हमला
14-Oct-2023 8:46 AM
इसराइल का दावा- दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के 'ठिकानों' पर किया हमला

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए हैं. उसने कहा है कि हाइफ़ा से सटे इलाके में दो ठिकानों का पता लगाने के बाद उसने इन पर हमले किए.

ये लेबनान की सीमा से सटा इलाका है. हमला लेबनान की ओर से आने वाले एक यूएवी के इसराइली इलाके में घुसने के बाद किया गया.

पिछले कुछ दिनों के दौरान इसराइली सेना और लेबनान में हिज़बुल्लाह के लड़ाकों के बीच रॉकेट दागे जा रहे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और दूसरे देश हमास की तरह हिज़बुल्लाह को भी चरमपंथी संगठन मानते हैं.

लेबनान में हिज़बुल्लाह की अच्छी-खासी राजनीतिक और सैन्य मौजूदगी है. इसे ईरान का समर्थन हासिल है.

सत्ता में न रहते हुए भी लेबनान में हिज़बुल्लाह को काफी ताकतवर माना जाता है. 2006 में इसने इसराइल के साथ भारी युद्ध लड़ा था, जिसमें उसके 1200 लोग मारे गए थे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट