अंतरराष्ट्रीय

जेलेंस्की सुरक्षा एवं द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए पड़ोसी देश रोमानिया पहुंचे
10-Oct-2023 10:20 PM
जेलेंस्की सुरक्षा एवं द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए पड़ोसी देश रोमानिया पहुंचे

बुखारेस्ट, 10 अक्टूबर। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने देश पर रूस के आक्रमण की पृष्ठभूमि में क्षेत्रीय सुरक्षा तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा के लिए मंगलवार को रोमानिया रवाना हुए।

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में राष्ट्रपति क्लाउस क्लॉस इओहानिस से भेंटवार्ता की। कहा जाता है कि दोनों नेताओं ने काला सागर क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की।

रोमानिया पहुंचने के बाद जेलेंस्की ने इस नाटो सदस्य और यूरोपीय संघ के इस सदस्य देश को ‘‘ऐसा मित्र बताया जो बुरे दौर में मदद के लिए आगे आया तथा जिसका सहयोग समय के साथ मजबूत होता गया।’’

हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन में डैन्यूब नदी के किनारे विभिन्न बंदरगाहों पर लगातार हमले किये हैं। रूस का इरादा वैश्विक बाजार में अनाज का निर्यात करने की यूक्रेन की क्षमता को बाधित करना है। रोमानिया ने अपने क्षेत्र में ऐसे ड्रोन के टुकड़े गिरने की पुष्टि की है जिसका इस्तेमाल रूसी सेना ने यूक्रेन से सटी उसकी सीमा के समीप किया।

यूक्रेन और रोमानिया ने रोमानिया के रास्ते अनाज का निर्यात की कोशिश करने और उसे बढ़ावा देने के लिए अगस्त में एक करार पर दस्तखत किये थे जिससे काला सागर के रास्ते सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित हुआ। एक महीना पहले रूस युद्धकालीन समझौते से पीछे हट गया था।

रोमानिया का काला सागर बंदरगाह कॉस्टैंटा युद्ध प्रभावित यूक्रेन के अनाज के निर्यात के लिए अहम परिवहन मार्ग बन गया है। (एपी)


अन्य पोस्ट