अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
बैंकॉक, 10 अक्टूबर म्यांमा की सेना पर सोमवार को उत्तरी कचिन प्रांत में विस्थापित लोगों के एक शिविर पर हवाई हमला करने का आरोप है जिसमें 13 बच्चों समेत 30 से अधिक लोग मारे गए। एक मानवाधिकार समूह तथा स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
‘कचिन ह्यूमैन राइट्स वॉच’ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि लैजा शहर के उत्तरी हिस्से में विस्थापितों के लिए बनाए गए एक शिविर पर हमले में करीब 60 लोग घायल भी हुए हैं। इस शहर में बागी कचिन इंडिपेंडेंस आर्मी का मुख्यालय भी है।
लैजा म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले से 324 किलोमीटर उत्तरपूर्व में स्थित है।
सुरक्षा वजहों से केवल जैकब के रूप में अपनी पहचान उजागर करने वाले प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब 11 बजे किए गए हवाई हमले में 19 वयस्क और 13 बच्चे मारे गए।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस अमानवीय हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। इस कार्रवाई से कचिन के लोगों के बीच असंतोष है।’’
एक स्थानीय ऑनलाइन समाचार वेबसाइट ‘कचिन न्यूज ग्रुप’ ने बताया कि लड़ाकू विमानों की बमबारी में 30 से अधिक विस्थापितों की मौत हो गयी।
अभी हमले के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है क्योंकि यह अचानक और देर रात किया गया।
म्यांमा में फरवरी 2021 में आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार के सैन्य तख्तापलट के बाद से ही अराजकता की स्थिति है। (एपी)