अंतरराष्ट्रीय

गाजा पर हमला ‘अभी तो शुरू’ हुआ है, हमलों की गूंज वर्षों तक सुनाई देगी: नेतन्याहू
10-Oct-2023 9:40 AM
गाजा पर हमला ‘अभी तो शुरू’ हुआ है, हमलों की गूंज वर्षों तक सुनाई देगी: नेतन्याहू

यरूशलम, नौ अक्टूबर। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के अप्रत्याशित हमले के जवाब में गाजा पट्टी पर इजराइल का भीषण हमला ‘‘अभी तो शुरू’’ हुआ है।

नेतन्याहू ने राष्ट्रीय स्तर पर टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में यह बात कही।

इजराइल का गाजा पर हमला तीसरे दिन भी जारी रहा।

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है। हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी।’’

एपी सिम्मी नेत्रपाल नेत्रपाल 1010 0046 यरूशलम (एपी)


अन्य पोस्ट