अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने दी ग़ज़ा पट्टी में बिजली काटने और सामान की सप्लाई बंद करने की चेतावनी
08-Oct-2023 9:08 AM
इसराइल ने दी ग़ज़ा पट्टी में बिजली काटने और सामान की सप्लाई बंद करने की चेतावनी

इसराइल ने कहा है कि वो ग़ज़ा की बिजली, ईंधन और दूसरे सामान की सप्लाई लाइन काट देगा.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के दफ़्तर ने ये चेतावनी दी है.

इसराइली अधिकारियों ने शनिवार को यहां बिजली काट दी थी. इस वजह से यहां शनिवार से ही अंधेरा छाया हुआ है.

इसराइल ने 2007 से ही सुरक्षा कारणों से मिस्र के साथ ग़ज़ा पट्टी की नाकेबंदी कर रखी है.

गज़ा पट्टी और इसके किनारे के ऊपर हवाई क्षेत्र पर इसराइल का नियंत्रण है. वह यहां बॉर्डर के ज़रिये होने वाली सप्लाई पर भी नियंत्रण रखता है.

इस तरह ग़ज़ा से लगने वाली सीमा से सामान लाने और ले जाने पर भी मिस्र का नियंत्रण है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट