अंतरराष्ट्रीय

मोमो ख़ाने का कॉम्पिटिशन रखकर फंसा चीनी रेस्तरां
11-Jul-2023 10:00 PM
मोमो ख़ाने का कॉम्पिटिशन रखकर फंसा चीनी रेस्तरां

चीन में सबसे ज़्यादा मोमो खाने वाली प्रतियोगिता आयोजित करने वाले एक रेस्तरां की मुसीबत बढ़ गई है.

ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रतियोगिता की वजह से चीन में खाने की बर्बादी रोकने के लिए बने क़ानून का उल्लंघन हुआ. अब इस रेस्तरां की जाँच की जा रही है.

प्रतियोगिता के दौरान जो सबसे कम समय में 108 मसालों से भरे मोमो खाता, उसे एक टाइम मुफ़्त ख़ाना और 'किंग ऑफ़ बिग स्टमक' का ख़िताब मिलता.

लेकिन इस वायरल चैलेंज ने लोगों को 'भ्रमित' किया. इसकी वजह से लोगों ने हद से ज़्यादा ख़ाना ऑर्डर किया और फिर इसे खा नहीं सके, जिससे ख़ाना बर्बाद हुआ.

साल 2021 में ख़ाने की बर्बादी को रोकने के लिए चीन में क़ानून लाया गया था.

हालांकि, दो साल बाद भी लोग इस क़ानून को लागू करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

चीन में कराए गए एक सर्वे के अनुसार देश के होटलों और रेस्तरां में हर साल कम से कम 3.4 करोड़ टन ख़ाना बर्बाद होता है.

पिछले साल भी फुजियान प्रांत में एक रेस्तरां ने लोगों को आधे घंटे के अंदर 30 किलोग्राम बर्गर खाने का चैलेंज दिया था. इस रेस्तरां के ख़िलाफ़ भी जाँच जारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट