अंतरराष्ट्रीय
अलीबाबा कंपनी के मालिक और चीनी उद्योगपति जैक मा के अचानक लाहौर पहुंचने की ख़बरें पाकिस्तान के मीडिया में बनी हुई हैं.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, जैक मा 29 जून को पाकिस्तान दौरे पर गए थे.
पाकिस्तानी अख़बारों के मुताबिक़, जैक मा पाकिस्तान में एक दिन रुके थे.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए बोर्ड ऑफ़ इन्वेस्टमेंट के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अज़फ़ार अहसान ने जैक मा के दौरे की पुष्टि की है.
जैक मा ने पाकिस्तान दौरे पर न ही सरकार के किसी नुमाइंदे से मुलाक़ात की और न ही मीडिया से बात की.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून लिखता है कि जैक मा एक प्राइवेट लोकेशन पर रुके हुए थे और वो एक प्राइवेट जेट से पाकिस्तान आए थे.
जैक मा के आने से पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इनमें से कुछ लोगों को ये भी उम्मीद है कि संभव है जैक मा भविष्य में पाकिस्तान में निवेश करने के मक़सद से मुल्क आए हों.
हालांकि इस बारे में पुख़्ता या आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
जैक मा के साथ सात अन्य कारोबारी भी थे. इनमें पांच चीनी नागरिक, एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे.
अखबार लिखता है कि जैक मा नेपाल दौरे के बाद पाकिस्तान आए थे.
मोहम्मद अज़फ़ार अहसान ने ट्वीट कर कहा कि जैक मा के दौरे के बारे में चीनी दूतावास को भी जानकारी नहीं थी.
जियो न्यूज़, पाकिस्तान ऑब्जर्वर समेत पाकिस्तान के कई मीडिया संस्थानों ने लिखा है कि जैक मा नेपाल के दौरे पर थे, वहां वो कई जगहों पर घूमने के बाद पाकिस्तान आए.
अज़फ़ार ने जैक मा की पाकिस्तान दौरे की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
पाकिस्तान के एक कारोबारी जावेद अफ़रीदी ने भी जैक मा के दौरे पर ट्वीट किया- पाकिस्तान में आपका स्वागत है जैक मा. (bbc.com/hindi)