अंतरराष्ट्रीय

तुर्की में राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. मौजूदा राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन को 49.49 फ़ीसदी वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी कमाल कलचदारलू 44.79 फ़ीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
देश की सर्वोच्च चुनाव परिषद ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में अर्दोआन को 49.49 फ़ीसदी वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी कमाल कलचदारलू 44.79 फ़ीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
चुनाव परिषद के मुताबिक़, राष्ट्रपति चुनाव में डाले गए वोटों में से 91.93 फ़ीसदी गिने जा चुके हैं.
लेकिन संसदीय सीटों के लिए हुए चुनाव में अर्दोआन की पार्टी एकेपी का प्रदर्शन ख़राब रहा है. पार्टी को 35 फ़ीसदी वोट मिले हैं.
सरकारी न्यूज़ एजेंसी एए के मुताबिक़, इस चुनाव में डाले गए वोटों में से 96 फ़ीसदी की गिनती हो चुकी है.
संसद की 600 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. 2002 के बाद ये पार्टी का सबसे ख़राब प्रदर्शन है.
आज के नतीजों के बाद अर्दोआन की पार्टी को 267 सीटें मिलने की उम्मीद है.
ये पिछली बार हासिल की गई सीटों से 28 कम हैं. लेकिन तीन दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन की वजह से अर्दोआन की पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 56 सीटें हासिल कर सकती है.
यानी पार्टी को 323 सीटें मिल सकती हैं. 2018 के चुनाव में उनकी पार्टी ने 344 सीटें जीती थीं. (bbc.com/hindi)