अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड के चुनावों में विपक्षी दल आगे, गठबंधन के लिए बातचीत के संकेत
15-May-2023 11:11 AM
थाईलैंड के चुनावों में विपक्षी दल आगे, गठबंधन के लिए बातचीत के संकेत

BBC


थाईलैंड के आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती में विपक्षी पार्टियां आगे चल रही हैं.

नतीजों से ऐसा लग रहा है कि लोगों ने सेना के समर्थन वाली सरकार के ख़िलाफ़ वोट दिया है.

विपक्षी दल मूव फ़ॉरवर्ड और फिऊ थाई, प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा की पार्टी से आगे चल रहे हैं.

नतीजों के शुरुआती रुझानों के बाद दोनों विपक्षी दल गठबंधन के लिए बातचीत के लिए तैयार होते दिख रहे हैं.

थाईलैंड में इस चुनाव को देश की राजनीति का 'टर्निंग प्वाइंट' कहा जा रहा है.

देश में हाल के कुछ वर्षों में सैन्य तख़्तापलट देखने को मिले हैं. 2014 में ख़ुद पीएम ने सैन्य तख़्तापलट का नेतृत्व किया था.

लेकिन अब उन्हें मूव फ़ॉरवर्ड और फिऊ थाई जैसे दलों से कड़ी चुनौती मिली है.

दोनों पार्टियां सैन्य शासन का विरोध करती रही हैं. मूव फ़ॉरवर्ड पार्टी का नेतृत्व टेक्नोलॉजी सेक्टर के बड़े अधिकारी रह चुके पिता लिम जारोनार्त कर रहे हैं.

जबकि फिऊ थाई का पार्टी का नेतृत्व पेतोंगतार्न चिनावाट कर रही हैं. वो पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन चिनावाट की बेटी हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट