अंतरराष्ट्रीय

रूस के अंदरुनी ठिकानों पर यूक्रेन के हमले का कोई इरादा नहीं : ज़ेलेंस्की
15-May-2023 11:08 AM
रूस के अंदरुनी ठिकानों पर यूक्रेन के हमले का कोई इरादा नहीं : ज़ेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका रूसी ठिकानों पर हमले का कोई इरादा नहीं है.

उन्होंने ये बयान जर्मनी में दिया है. रूस का आरोप है कि यूक्रेन लगातार उसके अंदरुनी ठिकानों पर हमला कर रहा है.

रूस ने पिछले सप्ताह क्रेमलिन में ड्रोन हमले का आरोप लगाया था.

जर्मनी के चासंलर ओलाफ़ शॉल्त्स से बातचीत के दौरान ज़ेलेंस्की ने कहा,''यूक्रेन रूसी जमीन पर हमले नहीं करने जा रहा है. हम सिर्फ जवाबी हमले की तैयारी कर रहे हैं ताकि अपनी जमीन को गैरकानूनी कब्ज़े से मुक्त करा सकें.''

ओलाफ़ शॉल्त्स ने कहा,''जब तक ज़रूरत होगी जर्मनी यूक्रेन की मदद करेगा.''

जर्मनी ने यूक्रेन को 2.7 अरब यूरो के नए हथियार देने का वादा किया है. इनमें जर्मनी के अत्याधुनिक लेपर्ड टैंक और ज्यादा एंटी एयरक्राफ्ट टैंक शामिल हैं.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि पिछले साल युद्ध शुरू होने के बाद से ये यूक्रेन को मिलने वाली हथियारों की सबसे बड़ी खेप होगी.

शुरू में जर्मनी ने यूक्रेन को हथियार और दूसरे साजोसामान देने में हिचकिचाहट दिखाई थी.

लेकिन अब वो पहले की तुलना में यूक्रेन की दोगुनी मदद कर रहा है.

रूस का आरोप है कि यूक्रेन लगातार उसके अंदर के ठिकानों पर हमला कर रहा है. रूस ने पिछले सप्ताह क्रेमलिन में ड्रोन हमले का आरोप लगाया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट