अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान ने एक बार फिर सेना की आलोचना की, देश में हिंसा पर सेना प्रमुख का आया ये बयान
14-May-2023 9:07 AM
इमरान ख़ान ने एक बार फिर सेना की आलोचना की, देश में हिंसा पर सेना प्रमुख का आया ये बयान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ख़ान ने एक बार फिर सेना की आलोचना की है.

उन्होंने कहा, ''आएसपीआर का तब जन्म भी नहीं हुआ था जबसे मैंने दुनिया में देश का नाम किया और सम्मान दिलाया.''

ख़ान ने दावा किया, ''मैंने सेना की छवि हर जगह अच्छी बनाई. मेरे शासनकाल में लोग सेना को पसंद करते थे, प्यार करते थे लेकिन फिर एक सेना प्रमुख ने मेरी पीठ में छुरा भोंक दिया और पाकिस्तान के कुख्यत अपराधियों को ले आए.''

उन्होंने कहा, ''मैं सेना को कोसता नहीं हूं लेकिन सेना प्रमुख के उठाए कदमों की वजह से सेना की छवि खराब हुई.''

वहीं, पाकिस्तानी सेना के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट (आईएसपीआर) के अनुसार, ''सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कहा है कि नौ मई के दिन हुई हिंसा की साजिश रचने वाले, हिंसा भड़काने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी. पाकिस्तानी सेना उसके इमारतों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी.''

आईएसपीआर के अनुसार, सेना प्रमुख ने पेशावर के कोर हेडक्वार्टर का दौरा किया, जहां उन्हें हालात की जानकारी दी गई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट