अंतरराष्ट्रीय

भारी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे इमरान, दो जजों की बेंच करेगी सुनवाई
12-May-2023 1:15 PM
भारी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे इमरान, दो जजों की बेंच करेगी सुनवाई

इस्लामाबाद, 12 मई । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान ख़ान इस्लामाबाद हाई कोर्ट ले आया गया है.

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान ख़ान की ओर से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में सुरक्षात्मक सुरक्षा लेने की अर्जी पर सुनवाई के लिए दो सदस्यीय नई पीठ का गठन किया है. ये इस पर सुनवाई करेगी.

बेंच में जस्टिस मियां गुल हसन औरंगजेब और जस्टिस थमन रिफत इम्तियाज शामिल हैं.
डिविजनल बेंच जल्द ही इस मामले की सुनवाई शुरू करेगी.

इमरान ख़ान की अर्जी की सुनवाई को देखते हुए हाई कोर्ट के चारों और भारी सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गई है.

कोर्ट के बाहर सैनिकों को तैनात किया गया है.

साथ ही गेट के बाहर कांटेदार तार लगाया गया है.
पुलिस ने यहां किसी भी तरह की भीड़ पर प्रतिबंध लगा दिया है.

शहर में किसी भी जगह लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है.

लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इमरान ख़ान के हजारों दर्शक यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जमा हो सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने अल कादिर ट्रस्ट के मामले में उनकी गिरफ़्तारी को अवैध करार दिया थी.
हालांकि सरकार ने कहा है कि वो इमरान ख़ान को गिरफ्तार करवाएगी.

इससे पहले इमरान ख़ान को हिरासत में लिए जाने के बाद लगभग पूरे देश में हिंसा भड़क थी.

इनमें दस लोगों के मौत हो गई थी.

इमरान ख़ान ने आरोप लगाया था कि उनसे हिरासत में आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया . (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट