अंतरराष्ट्रीय

चीन के एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की ओर से पोस्ट किए गए भूरे चेहरे वाले उस वीडियो को हटा लिया गया है, जिसमें वे भारतीय संगीत की धुन पर गाते दिख रहे थे.
इस वीडियो को चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया था. लेकिन इसकी आलोचना होने के बाद ये पोस्ट हटा लिया गया है.
समझा जाता है कि वीडियो के जरिये नस्लवाद फैलाने के आरोपों के बाद मंत्रालय ने ये वीडियो हटाया है. चीन से बाहर इस वीडियो की आलोचना हो रही थी.
इस वीडियो को हाओ गी गी नाम के एक इन्फ्लुएंसर ने बनाया था. वीडियो डुइन पर बनाया गया था, जो टिकटॉक का घरेलू वर्जन माना जाता है. वीडियो पोस्ट करने के बाद इसे 12 लाख बार देखा गया था.
वीडियो में भूरे चेहरे वाले पगड़ी पहने लोगों को दिखाया गया था. इसमें कई महिलाएं भी थीं, जो दक्षिण या मध्य एशियाई देशों की महिलाओं जैसे कपड़े पहनी हुई थीं.
वीडियो में दो समूहों में बंटी ये लोग भारतीय गाना तुनक, तुनक तुन.. गाना गा रहे हैं. गाने के बोल चीनी हैं, जिसमें इस बात पर बहस हो रही है कि किसकी गाड़ी बेहतर है.
चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले ब्यूरो ऑफ पब्लिक ऑर्डर ने पिछले सप्ताह ये वीडियो शेयर किया था. ब्यूरो ऑफ पब्लिक ऑर्डर के वीबो पर 3.20 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
वीबो ट्विटर जैसा ही चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. चीन के अंदर इस वीडियो की तारीफ हो रही थी. लेकिन देश के बाहर कइयों ने इसकी आलोचना भी की.
भारत में न्यूज़ वेबसाइट द प्रिंट के एक कॉलमनिस्ट आदिल बरार ने लिखा,'' ये लोग भारत, बॉलीवुड और भारतीयों का मजाक उड़ा रहे हैं.'' कुछ चीनी टिप्पणीकार ने कहा इसका पलटवार भी हो सकता है.
एक टिप्पणीकार ने कहा, ''अगर भारत में इस ट्विटर पर समस्या खड़ी हो सकती है. निश्चित तौर पर उन्हें ये मजाकिया नहीं लगेगा.'' (bbc.com/hindi)