अंतरराष्ट्रीय

जब डोभाल के साथ ब्रिटिश एनएसए की बैठक में अचानक पहुंचे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
05-Feb-2023 1:48 PM
जब डोभाल के साथ ब्रिटिश एनएसए की बैठक में अचानक पहुंचे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

नई दिल्ली, 5 फरवरी । शनिवार को लंदन में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और उनके ब्रितानी समकक्ष टिम बैरो के बीच हो रही मीटिंग में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी कुछ वक़्त के लिए शामिल हुए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ऋषि सुनक ने इस बैठक में भरोसा दिया कि उनकी सरकार रक्षा और व्यापार जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी मज़बूत करने में पूरा सहयोग करेगी.

ब्रिटिश कैबिनेट ऑफ़िस में हुई इस मुलाक़ात के बारे में ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट करके दी है.

इस ट्वीट में कहा गया, "पीएम ऋषि सुनक ने ख़ास पहल करते हुए सर टिम बैरो और मिस्टर डोभाल के बीच ब्रिटिश कैबिनेट ऑफ़िस में हो रहे एनएसए डायलॉग में कुछ वक़्त के लिए हिस्सा लिया."

"व्यापार, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए उनकी सरकार का समर्थन देने के उनके आश्वासन का हम बहुत अहम मानते हैं. हमें सर टिम की जल्द होने वाली यात्रा की प्रतीक्षा है."

ब्रिटेन की यात्रा करने के पहले अजीत डोभाल अमेरिका के दौरे पर भी गए थे. वहां उन्होंने मंगलवार को अमेरिका के एनएसए जैक सु​लिवन से मुलाक़ात की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट