अंतरराष्ट्रीय
जापान के समुद्र में मालवाहक जहाज़ डूबा, चीनी नागरिकों समेत 8 की मौत
26-Jan-2023 8:18 PM

KOREAN COAST GUARD HANDOUT
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जापान के समुद्र में एक मालवाहक जहाज़ के डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में कई चीनी नागरिक शामिल हैं. चीनी आधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
जिन तिआन नाम का जहाज़ मंगलवार को डूबा और शाम से ही राहत-बचाव का कार्य चल रहा है. दक्षिण कोरिया के कोस्ट गार्ड और प्राइवेट जहाज़ इस काम में जुटे हैं.
जिन पांच लोगों को बचाया गया है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इस जहाज़ पर 22 लोग सवार थे और जापान के डान्गो द्वीप से क़रीब एक किलोमीटर दूर से स्ट्रेस सिग्नल भेजना शुरू किया था.
चीनी अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में छह चीनी नागरिक शामिल हैं. जापान की ओर से अभी मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे