अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश में राष्ट्रपति चुनाव 23 फरवरी तक होंगे: चुनाव आयोग
23-Jan-2023 12:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ढाका, 23 जनवरी | बांग्लादेश में राष्ट्रपति चुनाव 23 फरवरी तक होंगे। देश के चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग (ईसी) के सचिव मोहम्मद जहांगीर आलम ने रविवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल हामिद को एक और कार्यकाल के लिए दोबारा नहीं चुना जाएगा, क्योंकि देश का संविधान अधिकतम दो कार्यकाल की सीमा की अनुमति देता है, जिसमें प्रत्येक पांच साल का होता है।
हामिद का कार्यकाल 24 अप्रैल को समाप्त होगा।
आलम ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी।
बांग्लादेश में राष्ट्रपति का चुनाव सांसदों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे