अंतरराष्ट्रीय

कैलिफ़ोर्निया में गोलीबारी: संदिग्ध ने खुद को मारी गोली
23-Jan-2023 11:56 AM
कैलिफ़ोर्निया में गोलीबारी: संदिग्ध ने खुद को मारी गोली

 

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में गोलीबारी करने वाले शख़्स ने खुद को गोलीमार ली है. बंदूकधारी का नाम हू चन त्रान था जिसकी उम्र 72 साल थी.

हू चन त्रान वह एक सफ़ेद वैन में थे जिसे पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया था ये देख कर उन्होंने खुद को गोली मार ली. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और कोई संदिग्ध नहीं है.

पुलिस अब तक इस गोलीबारी के पीछे की मंशा का पता नहीं लगा सकी है.

गोलीबारी की घटना में 10 लोगों की मौत हुई है. ये गोलीबारी लॉस एंजेलिस से क़रीब 12 किलोमीटर पूर्व में स्थित मोन्टेरी पार्क में हुई है.जहां चीनी नव वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा था जिसके चलते हज़ारों लोग इकट्ठा हुए थे.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि शूटिंग की जांच के लिए पूरा फेडरेशन सपोर्ट दिया जाएगा ताकि हमले के कारण उठे सवालों के "जवाबों की तलाश" की जा सके. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट