अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया का माउंट मारापी फटा, 300 मीटर तक फैली राख
07-Jan-2023 6:02 PM
इंडोनेशिया का माउंट मारापी फटा, 300 मीटर तक फैली राख

जकार्ता, 7 जनवरी | सेंटर फॉर वोलकेनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हैजर्ड मिटिगेशन के अनुसार, इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में मेरापी ज्वालामुखी पर्वत शनिवार को लगभग 45 सेकंड के लिए फट गया, जिससे इसकी चोटी से 300 मीटर ऊपर राख फैल गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने केंद्र के हवाले से कहा, विस्फोट सुबह 6.11 बजे हुआ। बालू के साथ राख का इजेक्शन आसपास के क्षेत्र में हिट करने की क्षमता रखता है।

समुद्र तल से मेरापी की ऊंचाई 2,891 मीटर तक है। मेरापी फिलहाल खतरे के दूसरे स्तर पर है। अधिकारी पर्यटकों से आग्रह करते हैं कि वे वर्बीक क्रेटर से 3 किमी के दायरे में न रहें। पहाड़ के आसपास कई शहर और कस्बे स्थित हैं, जिनमें बुकीटिंग्गी, पदांग पंजंग और बटुसांगकर शामिल हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट