अंतरराष्ट्रीय
ईरान की राजधानी तेहरान की एक जेल में महिला क़ैदी भूख हड़ताल कर रही हैं.
उनकी शिकायत जेल की कठिन परिस्थितियों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर है. भूख हड़ताल के माध्यम से वो इन्हें दूर करने की मांग उठा रही हैं.
तेहरान की कचौई जेल में चल रही भूख हड़ताल में जो क़ैदी भाग ले रही हैं, उनमें अर्मिता अब्बासी भी एक हैं. उन्हें महसा अमीनी की हिरासत में हुई मौत के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.
इस जेल में बंद एक और चर्चित शख़्सियत हैं ईरानी पेंटर इलहाम मोदारेसी. इलहाम मोदारेसी का कहना है कि उन्हें खुद पर लगे आरोपों को कुबूल करने के लिए यंत्रणा दी गई थी.
उन्होंने कहा था कि ईरानी अधिकारियों ने उन पर सरकारी प्रतिष्ठानों को नुक़सान पहुंचाने का जुर्म कुबूल करने के लिए दबाव डाला था.
माना जाता है कि पिछले साल सितंबर में महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में शुरू हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के आरोप में कम से कम 14 हज़ार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. (bbc.com/hindi)


