अंतरराष्ट्रीय

प्रिंस हैरी ने दावा किया है कि उनके भाई प्रिंस विलियम ने उन पर हमला किया था.
ब्रितानी अख़बार गार्डियन के मुताबिक़, ड्यूक ने अपनी आने वाली किताब 'स्पेयर' में इस घटना का जिक्र किया है.
अख़बार के मुताबिक दोनों के बीच प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल को लेकर बहस हुई थी.
गार्डियन के मुताबिक प्रिंस हैरी ने लिखा, "उन्होंने मेरा कॉलर पकड़ लिया, मेरा नेकलेस तोड़ दिया और ज़मीन पर गिरा दिया."
उन्होंने कहा, "मैं कुत्ते के खाने की कटोरी पर गिर गया, वो मेरी पीठ ने नीचे टूट गया. मैं थोड़ी देर वहां पड़ा रहा, कुछ देर मुझे कुछ समझ नहीं आया, फिर अपने पैरों पर खड़ा हुआ और उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा."
किंग्सटन पैलेस ने कहा है कि वो इस पर "टिप्पणी नहीं करेंगे."
बीबीसी ने अभी तक किताब की प्रति नहीं देखी है. ब्रितानी राजपरिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले बकिंघम पैलेस ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
गार्डियन के मुताबिक किताब मे लिखा गया है कि ये झगड़ा साल 2019 में हुआ था जब प्रिंस विलियम लंदन में प्रिंस हैरी के घर गए थे.
अख़बार के मुताबिक प्रिंस हैरी ने लिखा है कि उनके भाई मेगन मर्केल से उनकी शादी को लेकर खुश नहीं थे.
प्रिंस विलियम ने उन्हें "मुश्किल", "बदतमीज़" और "कठोर" बताया था.
द ड्यूक ऑफ़ ससेक्स ने कथित तौर पर लिखा है कि जब तनाव बढ़ा तो उनके भाई "प्रेस के नैरेटिव को तोते की तरह दोहराते" थे. (bbc.com/hindi)