अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब ने बताया, पिछले साल कितने लोगों ने किया उमराह
05-Jan-2023 10:16 AM
सऊदी अरब ने बताया, पिछले साल कितने लोगों ने किया उमराह

सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने बताया कि साल 2022 में 70 लाख लोगों ने उमराह किया. इसमें से 40 लाख लोग उमराह वीज़ा पर थे.

मंत्रालय ने बताया कि तीर्थयात्री सुविधाजनक तरीक़े से उमराह कर सकें इसके लिए सभी प्रयास किए गए.

साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस तरह के क़दम उठाए गए हैं.

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक़ हज और उमराह को लेकर मंत्रालय की नीतियां सऊदी अरब के विज़न 2030 के को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं.

ये नीतियां एक संपन्न अर्थव्यवस्था, जीवंत समाज और महत्वाकांक्षी राष्ट्र के तीन स्तंभों पर आधारित हैं.

मंत्रालय ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 14 अलग-अलग भाषाओं में 13 जागरूकता मार्गदर्शिकाएं और उमराह के बारे में बताने वाली एक व्यापक मार्गदर्शिका जारी की हैं.

इससे उमराह करने वालों को आने से पहले ही सभी ज़रूरी धार्मिक, चिकित्सकीय और प्रक्रियात्मक जानकारियां मिल सकती हैं.

मंत्रालय ने सभी तरह के वीज़ा जैसे टूरिस्ट, इंस्टेंट, फैमिली वीज़ा, ब्रिटेन और अमेरिकी वीज़ा धारकों को भी उमरा पर आने की इजाज़त देना भी एक उपलब्धि बताया है.

मंत्रालय ने यह भी संकेत दिया कि उमराह वीज़ा को 30 से बढ़ाकर 90 दिन कर दिया गया है, जिससे उमराह के लिए आने वाले तीर्थयात्री सऊदी अरब में बने ऐतिहासिक स्मारकों और धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट