अंतरराष्ट्रीय

यूरोप, 4 जनवरी । यूरोप के कई देशों में जनवरी के महीने में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. यूरोप के आठ देशों में इस महीने तापमान का राष्ट्रीय रिकॉर्ड और तीन देशों में क्षेत्रीय रिकॉर्ड टूटा है.
पोलैंड में रविवार को 18.9 डिग्री सेल्सियस और स्पेन में 25.1 डिग्री सेल्सियस तापमान था जो औसत से 25 डिग्री ज़्यादा था.
इसी बीच उत्तर अमेरिका बर्फ़ के भयंकर तूफ़ानों का सामना कर रहा है. कुछ दिनों पहले ही यहां बर्फ़ीला तूफ़ान आया था जिसमें करीब 60 लोगों की मौत हो गई.
लेकिन, अटलांटिक के यूरोपीय हिस्से में कई जगहों पर मौसम की स्थिति अलग है.
नीदरलैंड, लिथुआनिया, लातविया, चैक रिपब्लिक, पोलैंड, डेनमार्क और बेलारूस में तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है.
बेलारूस में एक जनवरी को तापमान 16.4 डिग्री था जो पिछले रिकॉर्ड से 4.5 डिग्री ज़्यादा था.
वहीं, स्विट्ज़रलैंड में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है जिसके चलते बर्फ़ीले पर्यटन स्थलों पर बर्फ़ कम हो गई है.
जर्मनी, फ्रांस और यूक्रेन में भी लगभग यही हालात हैं. कुछ दिनों पहले ही ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांस और स्पेन ने साल 2022 को सबसे गर्म साल बताया है. (bbc.com/hindi)