अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के आरोप पर भड़की तालिबान सरकार, याद दिलाई ज़िम्मेदारियां
04-Jan-2023 11:05 AM
पाकिस्तान के आरोप पर भड़की तालिबान सरकार, याद दिलाई ज़िम्मेदारियां

अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने की इच्छा ज़ाहिर करने के साथ-साथ पाकिस्तान को सख़्त जवाब भी दिया है.

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, ''अफ़ग़ानिस्तान की सरकार पाकिस्तान सहित अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहती है और इसे पाने के हर तरीक़े पर भरोसा करती है.''

हाल ही में पाकिस्तान के अधिकारियों ने अफ़ग़ानिस्तान के बारे में बयान दिया था जिसे तालिबान प्रवक्ता ने खेदजनक बताया है.

अफ़ग़ानिस्तान ये पूरी कोशिश कर रहा है कि पाकिस्तान या किसी अन्य देश के ख़िलाफ़ उसकी ज़मीन का इस्तेमाल ना हो.

''हम इसके प्रति प्रतिबद्ध हैं, लेकिन स्थिति के समाधान के लिए पाकिस्तान की भी ज़िम्मेदारियां हैं. आधारहीन और भड़काऊ बातें ना करना क्योंकि ऐसी बातें और अविश्वास किसी के लिए भी फ़ायदेमेंद नहीं हैं.''

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान अपने देश और पूरे इलाक़े में शांति और स्थायित्व चाहता है.

इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने आरोप लगाया था कि अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चरमपंथ के लिए हो रहा है.

पाकिस्तान में हाल ही में हुए कुछ चरमपंथी हमलों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का नाम आने के बाद दोनों देशों के बीच ये टकराव देखने को मिला है. टीटीपी को पाकिस्तान तालिबान भी कहा जाता है जिसे अफ़ग़ान तालिबान से जुड़ा माना जाता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट