अंतरराष्ट्रीय

स्लोवेनिया ने एक वकील को अपनी पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना है.
नतासा पिर्क मुसर पेशे से एक पत्रकार और वकील हैं जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था हालांकि उन्हें स्लोवेनिया की वामपंथी सरकार का समर्थन प्राप्त था.
मुसर, देश के पूर्व विदेश मंत्री और जाने वाले कंज़रवेटिव नेता एंज़ लोगर को हराया कर पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं.
स्लोवेनिया के चुनाव आयोग ने कहा है कि पिर्क मुसर ने लगभग 54% वोट जीते, वहीं उनके प्रतिद्वंदी लोगर को 46% वोट मिले.
आयोग ने कहा कि लगभग 20 लाख लोगों की आबादी वाले देश में 49.9% मतदान हुआ था.
पिर्क मुसर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मलानिया ट्रंप की वकील रह चुकी हैं. वह अमेरिका की तत्कालीन प्रथम महिला मलानिया ट्रंप के पति के राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान स्लोवेनिया में जन्मी मलानिया के हितों की रक्षा से जुड़े एक मामले में उनकी वकील के तौर पर उनके साथ काम किया.
अपनी जीत के बाद मुसर ने कहा, “स्लोवेनिया ने एक ऐसा राष्ट्रपति चुना है जो यूरोपीय संघ में विश्वास करता है, उन लोकतांत्रिक मूल्यों पर यक़ीन करता है जिन पर यूरोपीय संघ की स्थापना हुई.”
अपने संबोधन में उन्होंने ये भी माना कि ‘दुनिया जलवायु परिवर्तन के कारण एक मुश्किल दौर से गुज़र रही है.’
उन्होंने कहा, “युवा लोग अब हमारे राजनीतिक कंधों पर धरती को संभालने की ज़िम्मेदारी डाल रहे हैं ताकि हमारी अगली पीढ़ी, हमारे बच्चे स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में रह सकें.”
स्लोवेनिया में राष्ट्रपति की भूमिका ज़्यादातर औपचारिक होती है, लेकिन पिर्क मुसर सेना की कमांडर इन चीफ होंगी और केंद्रीय बैंक के गवर्नर सहित कई शीर्ष अधिकारियों को भी नामित करेंगी. (bbc.com/hindi)