अंतरराष्ट्रीय
लॉन्ग मार्च में इमरान ख़ान की जगह कौन लेगा, फ़ैसला बैठक में
07-Nov-2022 2:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान, 7 नवंबर । पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान ने मंगलवार से लॉन्ग मार्च को फिर से शुरू करने पर चर्चा करने के लिए लाहौर में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है.
इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि खराब सेहत के चलते इमरान ख़ान की गैरमौजूदगी में रावलपिंडी तक चलने वाले मार्च का नेतृत्व कौन करेगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों इमरान ख़ान ने लॉन्ग मार्च को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा था कि कंटेनर पर लॉन्ग मार्च का नेतृत्व पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी करेंगे.
इसके साथ ही तहरीक़-ए-इंसाफ़ की क़ानूनी टीम इमरान ख़ान से भी मुलाकात करेगी.
साथ ही शौकत ख़ानम अस्पताल की मेडिकल टीम भी दोबारा जांच करने वाली है.
इमरान ख़ान पर हमले के बाद को मेडिकल टीम ने दस दिन और आराम करने का निर्देश दिया है (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे