अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने पर पाकिस्तानी न्यूज़ चैनलों पर रोक- प्रेस रिव्यू
06-Nov-2022 4:15 PM
इमरान ख़ान की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने पर पाकिस्तानी न्यूज़ चैनलों पर रोक- प्रेस रिव्यू

पाकिस्तान, 6 नवंबर । अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरे का हवाला देते हुए, पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वॉचडॉग ने शनिवार को टीवी चैनलों को देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित ना करने का आदेश दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस ने पाकिस्तानी अख़बार डॉन के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीइएमआरए) ने न्यूज़ चैनलों को नोटिफ़िकेशन जारी करते हुए चेतावनी दी है कि आदेश के उल्लंघन के मामले में वह चैनल का प्रसारण लाइसेंस निलंबित कर देगा. ऐसा करने से पहले चैनल को कारण बताओ नोटिस भी जारी नहीं किया जाएगा.

नियामक ने इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान ख़ान की ओर से की गई टिप्पणियों को "घृणित, निंदनीय और अपशब्द" बताया है.

नोटिफ़िकेशन में कहा गया है कि इमरान ख़ान ने "देश की संस्थानों के ख़िलाफ़ हत्या की साज़िश करने का आधारहीन आरोप लगाया हैं."

इसमें कहा गया है कि इस तरह के कंटेंट को प्रसारित करने से "लोगों में नफ़रत" पैदा होने या क़ानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका है.

बीते दिनों पीटीआई प्रमुख इमरान ख़ान पर गोली चलाई गई थी. फ़ायरिंग में उनके पैर में गोली लगी है. उन पर उस वक़्त गोली चलाई गई, जब वह वज़ीराबाद शहर में लॉन्ग मार्च की अगुआई कर रहे थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इमरान समेत कुल 14 लोग हमले में घायल हुए.

इमरान ख़ान ने हमले के बाद शुक्रवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम शहबाज़ शरीफ़, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ख़ान और पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल फ़ैसल नसीर हत्या की साज़िश का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल से न्याय की अपील की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट