अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी के बीच ट्विटर के सहसंस्थापक जैक डोर्सी ने सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगी है.
जैक डोर्सी ने ट्वीट कर लिखा, "ट्विटर में काम करने वाले पूर्व और वर्तमान के लोग मज़बूत और प्रतिभावान हैं. वे हमेशा अपना रास्ता खोज लेंगे ,चाहे कितना भी कठिन समय में ही क्यों न हो. मैं मानता हूं कि कई लोग मुझसे नाराज हैं. मैं मानता हूं कि मेरे कारण आप सब ऐसी स्थिति में हैं. मैंने इस कंपनी के आकार को बहुत जल्दी ही बड़ा बना लिया, इसके लिए सबसे माफ़ी मांगता हूं.''
जैक डोर्सी ने लिखा कि वे उन सभी के आभारी है, और उन्हें प्यार करते हैं, जिन्होंने कभी ट्विटर के लिए काम किया.
बीते 28 अक्टूबर को अमेरिकी व्यवसायी और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने ट्विटर की बागडोर अपने हाथों में ली. कमान संभालने के बाद से मस्क कंपनी में कई तरह के बदलाव कर रहे हैं. उनका कहना है कि ट्विटर को हर दिन 40 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा है इसलिए उन्होंने कंपनी के लगभग आधे कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का फैसला लिया है.
निकाले गए सभी कर्मचारियों को तीन महीने के वेतन की पेशकश की गई है.
साल 2021 में ट्विटर के सह-संस्थापक ने कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और उनकी जगह पराग अग्रवाल को ये ज़िम्मेदारी मिली थी. (bbc.com/hindi)