अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे- वकील
04-Nov-2022 4:02 PM
इमरान ख़ान थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे- वकील

पाकिस्तान, 4 नवंबर । इमरान ख़ान के वकील और तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता बाबर अवन ने कहा है कि इमरान ख़ान थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे.

अवन ख़ान इमरान ख़ान से शौकत खानम अस्पताल में मिलने गए थे, जिसके बाद उन्होंने ये जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि उनके डॉक्टर भी उनके ईलाज से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे.

गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के लॉन्ग मार्च में फायरिंग की घटना हुई. इसमें इमरान ख़ान समेत 14 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक इमरान ख़ान को टांग में गोली लगी है.

अधिकारियों ने अब तक एक मौत की पुष्टि की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट