अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के 180 फ़ाइटर जेट हवा में, दक्षिण कोरिया ने उठाया ये क़दम
04-Nov-2022 1:06 PM
उत्तर कोरिया के 180 फ़ाइटर जेट हवा में, दक्षिण कोरिया ने उठाया ये क़दम

उत्तर कोरिया, 4 नवंबर । दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उसने उत्तर कोरिया के साथ अपनी सरहद पर बीते चार घंटों में 180 फाइटर विमान हवा में देखे हैं.

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उसने स्थिति से निपटने के लिए अपनी फाइटर विमान तैनात करने शुरू कर दिए हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स और एएफ़पी के मुताबिक सेना ने एक बयान में कहा है कि उत्तर कोरिया के विमान सरहद के 20 किलोमीटर के दायरे में घूम रहे थे.

जवाब में दक्षिण कोरिया के 80 एयरक़्राफ़्ट तैनात किए गए. सेना ने कहा है कि उनके करीब 240 विमानों ने अमेरिका के साथ युद्ध अभ्यास में हिस्सा लिया है.

पिछले महीने भी उत्तर कोरिया के दस विमानों को सरहद के पास उड़ान भरते देख, दक्षिण कोरिया ने अपने फ़ाइटर जेट तैनात किए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट