अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान के हमलावर को लेकर क्या बोलीं मरियम नवाज़
04-Nov-2022 9:04 AM
इमरान ख़ान के हमलावर को लेकर क्या बोलीं मरियम नवाज़

पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज़ की नेता मरियम नवाज़ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर गुरुवार शाम हुए हमले के बाद एक अहम बयान दिया है.

लंदन में मौजूद मरियम नवाज़ ने कहा है कि बिना सोचे-समझे आरोप लगाना ग़लत बात है.

तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता इमरान ख़ान पर हमले के लिए पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल पर आरोप लगा रहे हैं.

सनाउल्लाह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है.

इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त जांच समिति बनाकर इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ जांच कराने की मांग की है.

समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक़, सनाउल्लाह ने मेजर जनरल फैसल का बचाव करते हुए कहा है कि वह अपनी ज़िम्मेदारियों का ठीक ढंग से निर्वाह कर रहे हैं और तहरीक ए इंसाफ़ बिना किसी सबूत के दुष्प्रचार कर रही है.

बता दें कि इमरान ख़ान पर हमले के बाद उनकी ओर से जारी बयान में तीन लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया गया था.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद उमर ने कहा है कि वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हुई गोलीबारी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल ज़िम्मेदार हैं.

इसके बाद गुस्साए लोगों ने गृह मंत्री सनाउल्लाह के फैसलाबाद स्थित पर हमला करके तोड़फोड़ मचाई है.

पीटीआई के शीर्ष नेता फ़वाद चौधरी ने भी हमले के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि 'इमरान ख़ान पर हमला पाकिस्तान पर हमला है और इसका बदला लिया जाएगा.' (bbc.com/hind)


अन्य पोस्ट