अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
-ज़ो क्लिनमैन
नए संकेत
- मस्क के मुताबिक़ ट्विटर ज़्यादा आजादी वाली जगह होगी
- मस्क के आने के बाद बोट और स्पैम कम हो सकते हैं
- ट्विटर का नया बिज़नेस मॉडल क्या होगा ये अभी नहीं पता
- मस्क ट्विटर के सहारे एक नया सुपर ऐप भी ला सकते हैं
ये एक ऐसा पल था जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की हो. किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. लेकिन महीनों के ड्रामे के बाद एलन मस्क ने आख़िरकार ये एलान कर ही दिया कि ट्विटर को ख़रीदने की उनकी डील पूरी हो गई है.
एलन मस्क ने ये बड़ी ख़बर ख़ुद ट्विटर पर दी. इसमें उन्होंने अपना बायो भी बदल दिया और ख़ुद को 'चीफ़ ट्वीट' बताया. इसके साथ ही उन्होंने एलान किया
'चिड़िया अब आज़ाद' है.
मस्क के हिसाब से देखें तो डील का काम पूरा हो चुका है.
हालांकि इस डील की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ट्विटर हेडक्वार्टर में इसे लेकर चुप्पी है. शायद इसकी वजह यह है वहां इस बारे में ई-मेल भेजने वाला ही कोई नहीं बचा है.
ख़बर है कि मस्क ने इसके सीईओ पराग अग्रवाल, चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर नेड सीगल और लीगल और पॉलिसी एक्ज़ीक्यूटिव विजय गड्डे को हटा दिया है. चेयरमैन ब्रेट टेलर का लिंक्डइन प्रोफ़ाइल भी बता रहा है कि वो अब इस कंपनी में नहीं हैं.
तो अब मस्क का ट्विटर आगे कैसा दिखेगा?
डिजिटल टाउन स्क्वायर
मस्क ने अपने संभावित विज्ञापन दाताओं को अपने स्वभाव से इतर बेहद विनम्रता के साथ मैसेज लिखा. उन्होंने कहा कि ट्विटर ख़रीदने का मक़सद 'मानवता की मदद' करना है.
वो लिखते हैं,''मैं चाहता हूं कि इस सभ्यता के पास एक 'डिजिटल टाउन स्क्वायर' हो. हालांकि उन्होंने ये भी स्वीकार किया है कि उनका मिशन फ़ेल हो सकता है.
दरअसल ये बात उन्होंने उन लोगों को लिखी है जो ट्विटर पर विज्ञापन देते हैं. इससे ये पता चलता है कि उनका इरादा फ़िलहाल कम से कम ट्विटर के डिजिटल एडवर्टाइज़िंग बिज़नेस मॉडल को ही बनाए रखने का है.
इसके बावजूद कि गूगल की कंपनी अल्फ़ाबेट और फ़ेसबुक की कंपनी मेटा की तरह ट्विटर की कमाई में भी गिरावट शुरू हो गई है.
ग्लोबल वित्तीय संकट और कंपनियों की ओर से मार्केटिंग पर ख़र्च घटने की वजह से अब इन कंपनियों के पास कैश कम आ रहा है.
मस्क इससे पहले मॉडरेशन को कम करने के बार में काफ़ी उत्साह से बात करते रहे हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा मतों को आज़ादी के साथ अभिव्यक्ति का मौका मिले. (ट्विटर पर वाम रुझाने वाले लिबरल मैसेजेज़ को बढ़ावा देने के आरोप लगाए जाते रहे हैं जिससे कंपनी लगातार इनकार करती आई है.)
वो कुछ विवादास्पद ट्विटर हैंडल को फिर से बहाल भी कर सकते हैं. ट्विटर की ओर से पहले बंद किए गए कुछ हैंडल बहाल किए जा सकते हैं. इनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और केन वेस्ट जैसे उनके दोस्त शामिल हैं.
मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं. मस्क खुल कर नहीं कहते. लेकिन ये ज़रूर कहा, ''इस प्लेटफ़ॉर्म को ज़्यादा खुला रखा जाएगा. इसे देशों के क़ानूनों के मुताबिक़ होना होगा. हालांकि ये ऐसी जगह नहीं होगी, जहां हर तरह की ग़लत हरकतों की इजाज़त होगी.''
वेस्ट के ट्विटर हैंडल को यहूदी विरोध और ट्रंप के हैंडल को हिंसा भड़काने के आरोप में स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
स्पैम और बोट
मस्क ने स्पैम की तादाद और बोट अकाउंट्स के ख़िलाफ़ भी मोर्चा खोला था. उनका मानना था कि पूरी साइट में ये बिखरे पड़े हैं.
ट्विटर ने हमेशा से इस बात का विरोध किया है कि वो अपने अकाउंट्स की संख्या बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है.
मस्क अब बड़ी तादाद में इन्हें हटाने का आदेश दे सकते हैं. हालांकि ये क़दम ट्विटर पर मौजूद हर किसी के फ़ॉलोअर्स की संख्या घटा देगा. मस्क का ये क़दम अलोकप्रिय हो सकता है.
मस्क ने इस बीच संकेत दिया था कि वह एक नई कंपनी बनाने जा रहे हैं- कंपनी का नाम रखा गया था- ''एक्स, द एवरिथिंग एप''. माना जा रहा था कि ट्विटर को इसी मक़सद से ख़रीदा जा रहा है.
मस्क ने इस बारे में ज़्यादा विस्तार से नहीं बताया था, लेकिन कइयों का मानना था वह चीन के वी चैट की तरह कोई सुपर ऐप बनाना चाहते हैं.
वी चैट वन स्टॉप ऐप है जिससे सोशल मीडिया मैसेजिंग के साथ ही फ़ाइनेंशियल प्रोडक्ट ख़रीदे जा सकते हैं और खाना तक ऑर्डर किया जा सकता है. यानी एक ऐप में आपकी ज़रूरत का सब कुछ.
पश्चिमी देशों में अभी तक ऐसी कोई चीज़ नहीं आई है. हालांकि कह सकते हैं कि मेटा का व्हॉट्सऐप और और फ़ेसबुक मैसेज अपने मल्टीपल फ़ंक्शन की वजह से इस तरह की सर्विस में उतरा है.
मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी और बाइनैन्स के प्रति अपने प्रेम को भी नहीं छिपाया है. बाइनैन्स दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है.
क्या हम आने वाले दिनों में कोई ऐसा ट्विटर सेट-अप देख सकते हैं जो क्रिप्टो में पेमेंट लेगा. क्रिप्टोकरेंसी के प्रशंसकों के लिए यह ख़ुशी की ख़बर हो सकती है लेकिन जो लोग इस करेंसी के बारे में सशंकित हैं उन्हें ये जोख़िम लग सकता है.
हालांकि मस्क के बारे में हमें यही पता है कि वे विज़नरी हैं. वो अप्रत्याशित, महत्वाकांक्षी और मौलिक शख़्स हैं.
एक बात साफ़ तौर पर कही जा सकती है कि कुछ बदलाव तो ज़रूर होंगे. हालांकि कुछ ट्विटर फै़न्स ने ये कहना शुरू कर दिया है कि जो परिवर्तन होने थे वे भी अब दूर हो जाएंगे.
टेक इंडस्ट्री के निवेशक पीटर थिल ने कहा, '' हम उड़ने वाली कार चाहते थे, लेकिन इसके बदले हमें 140 कैरेक्टर मिले. एक और मीम में कहा गया है कि उम्मीदें और वास्तिवकता अब एक चीज़ बन गई है. मिस्टर मस्क के आने के बाद अब हम शायद दोनों को साथ-साथ हासिल कर सकें. (bbc.com/hindi)