अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
कनाडा के शहर मिसिसागा की पुलिस ने बताया है कि दिवाली की रात करीब 400 से 500 लोगों के बीच झड़प हुई.
अंग्रेज़ी अख़बार द ट्रिब्यून की ख़बर के अनुसार, इनमें से एक पक्ष झड़प के दौरान जहां भारतीय तिरंगा फहरा रहा था तो वहीं दूसरे पक्ष के लोगों के हाथ में ख़ालिस्तान समर्थक बैनर और पोस्टर थे.
ग्लोबल न्यूज़ के हवाले से अख़बार ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को सोमवार रात स्थानीय समयानुसार साढ़े 9 बजे के आसपास दो गुटों के बीच झड़प की जानकारी मिली.
पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना दी गई थी कि गोरवे इलाके में एक पार्किंग के अंदर लड़ाई हो गई है और पैरामेडिकल स्टाफ़ ने कम से कम एक शख्स के स्वास्थ्य की जांच की.
हालांकि, ताज़ा जानकारी में पुलिस ने कहा कि वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जो चीख-चिल्ला रहे थे लेकिन कोई बड़ी झड़प नहीं हुई. इस बीच मिसिसगा शहर का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में दो गुटों को पुलिस द्वारा अलग करते देखा जा सकता है. पीछे पटाखे फूटने की भी आवाज़ें सुनी जा सकती हैं. (bbc.com/hindi)