अंतरराष्ट्रीय

'Chief Twit' एलन मस्क हाथ में सिंक लेकर क्यों पहुंचे ट्विटर मुख्यालय?
27-Oct-2022 10:32 AM
'Chief Twit' एलन मस्क हाथ में सिंक लेकर क्यों पहुंचे ट्विटर मुख्यालय?

ट्विटर टेकओवर के कयास और ख़बरों के बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बुधवार को ट्विटर के मुख्यालय पहुंचे.

उन्होंने ट्विटर मुख्यालय पहुंचने का एक वीडियो भी शेयर किया है जोकि अब वायरल है.

दरअसल, मस्क हाथ में 'सिंक' लेकर ट्विटर के मुख्यालय में दाख़िल हुए. उन्होंने अपना ये वीडियो भी शेयर किया है. इसके साथ ही मस्क ने अपना ट्विटर-बायो भी चेंज किया है. उन्होंने अपने बायो में 'Chief Twit' लिखा है. जिससे ट्विटर के टेकओवर को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

इससे पहले जुलाई महीने में सबकुछ तय हो जाने के बाद एलन मस्क ने डील से पीछे हटने का एलान किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के चेयरमैन ने कहा था कि 44 अरब डॉलर के क़रार को पूरा करवाने के लिए वो अदालत का रुख़ करेंगे.

लेकिन इस महीने एकबार फिर मस्क ने कहा कि वो इस डील के साथ आगे बढ़ेंगे.

कोर्ट की सुनवाई शुरू होने में अभी कुछ सप्ताह शेष हैं और उससे पहले ही मस्क ने ये घोषणा कर दी कि वो ट्विटर के साथ हुई डील के साथ आगे बढ़ेंगे.

एलन मस्क ने अपने पहले के बयानों में कहा है कि ट्विटर को एक व्यापक बदलाव की ज़रूरत है.

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मस्क के आने के बाद ट्विटर में व्यापक स्तर पर लोगों की नौकरियां जा सकती हैं.

जिस समय मस्क ने ट्विटर को ख़रीदने की अपनी योजना के बारे में बताया था, उन्होंने कहा था कि वो स्पैम-अकाउंट्स का सफ़ाया चाहते हैं और इसे फ्री-स्पीच का एक मंच बनाना चाहते हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट