अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
यूक्रेन पर हमले के बाद पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूसी स्ट्रैटिजिक न्यूक्लियर फ़ोर्स के सालाना अभ्यास का मुआयना किया.
क्रेमलिन ने कहा कि बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलें सुदूर पूरब और आर्कटिक में लॉन्च की गईं.
न्यू स्टार्ट आर्म ट्रीटी के तहत, अमेरिका को इस ड्रिल के बारे में जानकारी दे दी गई थी. ये लॉन्च ऐसे वक्त में किए गए हैं जब रूस यूक्रेन पर “डर्टी बम” के इस्तेमाल का आरोप लगा रहा है.
डर्टी बम ऐसे हथियार को कहा जाता है जिसमें पारंपरिक विस्फोटकों के अलावा रेडियोधर्मी पदार्थ भी होते हैं.
यूक्रेन की सरकार ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने भी रूस के इन दावों को नकार दिया है.
यूक्रेन ने चेतावनी दी है कि रूस के दावे इशारा करते हैं कि वो खुद इस तरह के हमले की तैयारी कर रहा है. रूस ने आख़िरी न्यूक्लियर ड्रिल यूक्रेन पर हमले से पांच दिन पहले की थी. (bbc.com/hindi)