अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब और पाकिस्तान में बनी ये सहमति
27-Oct-2022 8:42 AM
सऊदी अरब और पाकिस्तान में बनी ये सहमति

Twitter/CMShehbaz


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से रियाद में मुलाक़ात हुई है.

शरीफ़ बीते 24 अक्तूबर को सऊदी अरब के दौरे पर रवाना हुए थे.

शहबाज़ शरीफ़ ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने फ़्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव समिट में शरीक होने के लिए आमंत्रित किया है.

इसके बाद 25 अक्तूबर को शहबाज़ शरीफ़ की मुलाक़ात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अब्दुल अज़ीज़ अल साऊद से हुई.

सऊदी अरब की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि क्राउन प्रिंस और पाकिस्तानी पीएम ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्तों की समीक्षा की.

दोनों नेताओं ने हालिया अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रगति पर भी चर्चा की. क्राउन प्रिंस और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बैठक में सऊदी अरब के कई मंत्री भी मौजूद थे. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक़ रियाद में हुई बैठक में दोनों देश द्विपक्षीय संबंध और मज़बूत करने पर सहमत हुए हैं.

शहबाज़ शरीफ़ ने भी इस बैठक के बाद ट्वीट कर बताया, ‘मेरी अभी-अभी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से एक बेहतरीन मुलाक़ात हुई.

इस बैठक में हम पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय रिश्तों और भाई चारे को बदलते ज़माने की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए नई ऊचाइयां देने पर सहमत हुए हैं. मैंने क्राउन प्रिंस को बताया है कि पाकिस्तान के लोग उनके दौरे की प्रतीक्षा कर रहे हैं.’  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट