अंतरराष्ट्रीय

भारतीय किसी भी हालत में तुरंत यूक्रेन छोड़ें – भारतीय दूतावास
26-Oct-2022 8:59 AM
भारतीय किसी भी हालत में तुरंत यूक्रेन छोड़ें – भारतीय दूतावास

कीएव स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार शाम एक एडवायज़री जारी करके सभी भारतीयों को तत्काल यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है.

ये एडवायज़री यूक्रेन के बिगड़ते हालात को ध्यान में रखकर जारी की गई है.

भारतीय दूतावास ने इस एडवायज़री में कहा है कि 'बीती 19 अगस्त को जारी की गयी एडवायज़री के बाद एक बार फिर भारतीय लोगों को तत्काल किसी भी तरह यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.'

भारतीय दूतावास ने बताया है कि पिछली एडवायज़री के बाद कुछ लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं.

इसके साथ ही दूतावास ने यूक्रेन छोड़ने के लिए सीमा पर पहुंचने में किसी तरह की मदद या दिशानिर्देशों के लिए संपर्क करने को कहा है.

पिछले दिनों क्राइमिया और रूस को जोड़ने वाले एक अहम पुल पर ट्रक बम धमाके के बाद यूक्रेन-रूस संघर्ष में नयी तेजी देखने को मिल रही है.

रूस ने पिछले कुछ दिनों में यूक्रेन के कई शहरों को मिसाइल हमलों से निशाना बनाया है.

भारत इस मामले में दोनों पक्षों से कूटनीति और संवाद के ज़रिए समाधान निकालने पर जोर दे रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट