अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन: कौन बनेगा प्रधानमंत्री, लीडरशिप की दौड़ का ताज़ा हाल
24-Oct-2022 4:07 PM
ब्रिटेन: कौन बनेगा प्रधानमंत्री, लीडरशिप की दौड़ का ताज़ा हाल

 

ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, ये आज साफ़ हो जाएगा.

पीएम पद की दौड़ में सांसदों के समर्थन के मामले में ऋषि सुनक अपनी प्रतिद्वंद्वी पेनी मॉरडंट से मीलों आगे हैं. लेकिन एक सवाल जो अगले कुछ घंटों तक बरकरार रहने वाला है वो ये कि क्या मॉरडंट डेडलाइन से पहले 100 सांसदों का समर्थन हासिल कर पाएंगी?

ऐसा माना जा रहा है कि संभवतः मॉरडंट को बोरिस जॉनसन के उन समर्थकों का साथ मिल जाए, जिन्हें ऋषि सुनक नापसंद हैं.

लेकिन रातभर में जॉनसन के कुछ समर्थक सुनक के कैंप में भी शामिल हुए हैं.

अभी तक क्या-क्या हुआ?

ब्रिटेन में दो महीने के अंदर तीसरा प्रधानमंत्री कौन होगा, इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोग उत्सुक हैं.

अभी तक इस दौड़ में बोरिस जॉनसन भी माने जा रहे थे लेकिन बीती रात जॉनसन पीछे हट गए. अब पीएम पद के लिए कंज़रवेटिव पार्टी के ऋषि सुनक और पेनी मॉरडंट के बीच मुक़ाबला है.

अपने बयान में जॉनसन ने कहा कि उन्होंने सुनक और मॉरडंट दोनों से इस उम्मीद पर संपर्क किया कि उन्हें राष्ट्र हित में एक साथ आ जाना चाहिए. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका.

बोरिस जॉनसन ने दावा किया था कि उनके पास 102 सांसदों का समर्थन है. लेकिन केवल 57 सांसदों ने ही खुलकर उनका समर्थन किया.

जो सांसद बोरिस जॉनसन के समर्थन में थे उन्होंने अपना नामांकन सुनक और मॉरडंट के पक्ष में डालना शुरू कर दिया है. सांसद ब्रिटेन के समयानुसार दोपहर 2 बजे तक अपने नामांकन डाल सकते हैं.

ऋषि सुनक ने बोरिस जॉनसन के एलान के बाद उनकी सराहना की और कहा, "उन्होंने अब तक के कुछ सबसे मुश्किल दौर से देश को बाहर निकालने में मदद की है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट