अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री की रेस में शामिल होने की पुष्टि की
23-Oct-2022 4:07 PM
ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री की रेस में शामिल होने की पुष्टि की

ब्रिटेन, 23 अक्टूबर । ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की है कि वह कंजरवेटिव पार्टी के अगले नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल हो गए हैं.

लिज़ ट्रस के इस्तीफ़े के बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषि प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए सुनक ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा, "यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है लेकिन हम एक गहन आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं".

सुनक ने कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को ठीक और पार्टी को एकजुट रख सकते हैं.

उन्होंने 2019 के घोषणापत्र के वादे को पूरा करने की बात पर ज़ोर दिया. सुनक ने कहा, "उनके कार्यकाल में सरकार हर स्तर पर ईमानदारी, व्यावसायिकता और जवाबदेह" होगी.

लिज़ ट्रस ने 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

अभी तक किसी और उम्मीदवार ने अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि नहीं की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट