अंतरराष्ट्रीय

कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट को न्यूयॉर्क जाने से रोकने के मामले में बोला अमेरिका
20-Oct-2022 1:11 PM
कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट को न्यूयॉर्क जाने से रोकने के मामले में बोला अमेरिका

अमेरिका, 20 अक्टूबर । अमेरिका ने कहा है कि वो पुलित्जऱ पुरस्कार विजेता कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू को कथित तौर पर न्यूयॉर्क की यात्रा करने से रोकने की खबरों से अवगत है।
मट्टू ने बीते मंगलवार ये कहा था कि वो अपना पुलित्जर पुरस्कार लेने अमेरिका जा रही थीं, लेकिन उन्हें दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, हम इन खबरों से अवगत हैं कि सना इरशाद मट्टू को अमेरिका की यात्रा करने से रोका जा रहा है और हम इन घटनाओं पर करीब से नजर रख रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम प्रेस की स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जैसा कि विदेश मंत्री ने उल्लेख किया है, प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एक साझा प्रतिबद्धता, अमेरिका-भारत संबंधों का आधार है।
लेकिन मेरे पास कुछ और बताने के लिए नहीं है। हम इस मामले पर नजर रख रहे हैं।  सना इरशाद मट्टू फ्ऱीलांस फ़ोटोजर्नलिस्ट हैं। वो समाचार एजेंसी रॉयटर्स की उस टीम का हिस्सा थीं, जिसे भारत में कोरोना महामारी की कवरेज के लिए पुलित्जऱ पुरस्कार दिया गया है। सना इरशाद मट्टू ने दूसरी बार विदेश यात्रा से रोके जाने का दावा किया है। (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट