अंतरराष्ट्रीय

BBC
हिजाब के बिना एशियन क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालीं ईरान की महिला एथलीट एलनाज़ रेक़ाबी हवाई अड्डे पर जनता के ज़ोरदार स्वागत के बीच अपने घर पहुँच गई हैं.
33 साल की एलनाज़ रेक़ाबी ने पहनावे से जुड़े ईरान के सख़्त नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हिजाब दक्षिण कोरिया में हुए क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
हालांकि, बाद में रेक़ाबी ने कहा कि उनका हिजाब 'गलती' से गिर गया था.
लेकिन उनकी इस सफ़ाई पर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं और ये भी कहा जा रहा है कि एलनाज़ रेक़ाबी ने दबाव में आकर ये बयान दिया है.
एलनाज़ एशियन क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में थीं. प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर को हुआ था.
एलनाज़ ईरान का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. ईरान की महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता में भी हिजाब अनिवार्य है. लेकिन ईरान में पिछले क़रीब एक महीने से लोग हिजाब के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
ईरान पहुँचने से पहले एलनाज़ रेक़ाबी के लापता होने की भी चर्चा थी. रेक़ाबी बुधवार को ईरान पहुँचीं. उनका परिवार हवाई अड्डे पर ही इंतज़ार कर रहा था, जहां रेक़ाबी का स्वागत फूलों से किया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सैकड़ों समर्थकों को एलनाज़ रेक़ाबी के लिए तालियां बजाते और 'एलनाज़ नायिका है' जैसे नारे लगाते सुना जा सकता है.
रेक़ाबी को ईरान में चल रहे हिजाब के विरोध में प्रदर्शनों का नया प्रतीक माना जा रहा है. (bbc.com/hindi)