अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना पांच सिंतबर को पांच दिवसीय दौरे पर भारत आ रही हैं. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद उनका ये पहला भारत दौरा है.
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय और सुरक्षा अधिकारियों की एक विशेष टीम दौरे से पहले की तैयारियों के जायज़े के लिए भारत आई हुई है.
सूत्रों के अनुसार शेख़ हसीना भारत में पांच से आठ सितंबर तक रहेंगी. वो पांच सिंतबर को पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं से बातचीत करेंगी. इसके बाद वो जयपुर और अजमेर शरीफ़ जाएंगी.
इस दौरे पर पीएम हसीना और पीएम मोदी मिलकर बांग्लादेश से भारत जाने वाली 'स्वाधीनता सड़क' का वर्चुअल मोड में उद्घाटन करेंगे.
इसके अलावा द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, कनेक्टिविटी और रक्षा संबंधों से जुड़े मसलों पर भी बात होगी. (bbc.com)