अंतरराष्ट्रीय

इसराइल की चर्चित ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने पहली बार किसी महिला को बनाया डायरेक्टर
19-Aug-2022 3:42 PM
इसराइल की चर्चित ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने पहली बार किसी महिला को बनाया डायरेक्टर

twitter/@Israel


 

इसराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी ‘मोसाद’ में डायरेक्टर और ईरान डेस्क के प्रमुख के रूप में पहली बार किसी महिला की नियुक्ति की गई है.

इसराइल के विदेश मंत्रालय की डिजिटल डिप्लोमेसी टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी गई.

इस ट्वीट में बताया गया, ‘‘आज मोसाद ने एलान किया है कि ‘ए’ ने इंटेलिजेंस अथाॅरिटी के डायरेक्टर का पद संभाल लिया है. मोसाद के इतिहास में इस पद पर बैठने वाली वे पहली महिला हैं.’’

इनका दर्जा इसराइली सेना की ख़ुफ़िया संस्था के प्रमुख के स्तर का होगा.

इसी ट्वीट में यह भी बताया गया है कि एक अन्य सीनियर महिला एजेंट ‘के’ ने ईरान डेस्क के प्रमुख की ज़िम्मेदारी संभाली है.

इस तरह दुनिया की इस जानी मानी ख़ुफ़िया संस्था में नेतृत्व करने वाली भूमिकाओं में अब कुल चार महिलाएँ हो गई हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट