अंतरराष्ट्रीय

LEAKED VIDEO/SCREENSHOT
फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारीन काफी आलोचनाओं का सामना कर रही हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो लीक हुआ है जिसके बाद से लोग कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.
सना का ये वीडियो एक पार्टी का है. माना जा रहा है कि यह वीडियो फ़ुटेज सोशल मीडिया से लिया गया है. इस फ़ुटेज में वह अपने दोस्तों और फ़िनलैंड के कुछ सेलिब्रिटीज़ के साथ नाचते हुए दिखाई दे रही हैं.
विपक्षी पार्टियां इस वीडियो को लेकर उन पर हमलावर हो गई हैं. विपक्षी दल के एक नेता ने तो उनके ड्रग-टेस्ट तक की मांग कर दी है.
हालांकि 36 वर्षीय सना मारीन ने पार्टी में ड्रग लेने से जुड़ी किसी भी तरह की आशंका से इनक़ार किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ़ एल्कोहॉल ली थी और वह सिर्फ़ बेफ़िक्र तरीके से पार्टी कर रही थीं.
सना, दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं. हालांकि उन्होंने पार्टी करने की बात कभी भी छिपाई नहीं और वह अक्सर पार्टी करती हुई या फिर किसी म्यूज़िक कॉन्सर्ट में शामिल होने की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
पिछले सप्ताह ही जर्मनी के न्यूज़-आउटलेट ने उन्हें ‘दुनिया में सबसे कूल प्रधानमंत्री’ के तौर पर नामित किया था.
इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह जान रही थीं कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है. लेकिन वो दुखी इस बात से हैं कि उनका ये वीडियो सार्वजनिक हो गया.
उन्होंने कहा, “मैं नाच रही थी, गा रही थी और पार्टी कर रही थी- जोकि बिल्कुल क़ानूनी चीज़े हैं. मैं कभी भी ऐसी स्थिति में नहीं पड़ी जहां मैं लोगों को ड्रग्स लेते देखूं.”