अंतरराष्ट्रीय
आर्मेनिया के शॉपिंग सेंटर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंची
16-Aug-2022 3:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
येरेवन, 16 अगस्त | अर्मेनियाई राजधानी येरेवन के बाहर एक शॉपिंग मॉल में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी डीपीए ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बचावकर्मियों ने ढही इमारतों के मलबे से और शव निकाले और मरने वालों में एक गर्भवती महिला और एक बच्चा भी शामिल है।
आपातकालीन दल अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
विस्फोट के बाद कई लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिनमें से कई बच्चे थे।
जांच के अनुसार, विस्फोट उस जगह हुआ, जहां आतिशबाजी का सामान एक गोदाम में रखा हुआ था। गैस पाइपलाइन में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे तीन मंजिली इमारत गिर गई। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे