अंतरराष्ट्रीय
श्रीलंका में अगले 2 दिनों तक 3 घंटे होती रहेगी बिजली कटौती
17-Jul-2022 1:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोलंबो, 17 जुलाई | श्रीलंका के लोक उपयोगिता आयोग (पीयूसीएसएल) ने घोषणा की है कि अगले दो दिनों में यानी 18 और 19 जुलाई को श्रीलंका में तीन घंटे बिजली कटौती होगी। डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ए' से 'डब्ल्यू' तक के 20 जोन के लिए दिन में एक घंटा 40 मिनट और रात में 1 घंटा 20 मिनट बिजली कटौती की जाएगी।
ग्रुप सीसी के लिए सुबह 6.00 बजे से 8.30 बजे तक दो घंटे 30 मिनट की बिजली कटौती की जाएगी, जबकि जोन एमएनओएक्सवाईजेड के लिए सुबह 5.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक 3 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
पर्याप्त ईंधन और पानी की कमी के कारण द्वीप राष्ट्र को लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
1948 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से देश सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


