अंतरराष्ट्रीय
श्रीलंका के हालात भयावह हो सकते हैं, हिंसा भड़कने का खतरा : मानवाधिकार वकील
10-Jul-2022 8:41 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीलंका का संकट भयानक रूप ले सकता है. देश की एक प्रमुख मानवाधिकार रक्षा वकील भवानी फोनेस्का ने बीबीसी से कहा कि श्रीलंका में हालात भयावह शक्ल ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस बात का डर है कि मांगें न पूरी होने पर लोग हिंसा पर उतर सकते हैं. आर्थिक हालात और खराब हुए तो भयानक हिंसा भड़क सकती है. .
भवानी ने कहा, '' श्रीलंका के लिए बेहद संकट का वक्त है. ऐसा यहां कभी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि देश में मेडिकल संकट भी बेहद गहरा गया है. उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि हिंसा भड़क सकती है और जवाबी हिंसा भी हो सकती है.इसलिए बेहद भारी संकट आ सकता है.
उनकी टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब श्रीलंका में पहले नाराज लोग राष्ट्रपति के घर में घुस गए और फिर बाद में पीएम रानिल विक्रमसिंघे का घर जला दिया. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


