अंतरराष्ट्रीय

प्रयागराज में घर गिराने पर इमरान ख़ान की तीखी टिप्पणी
15-Jun-2022 9:59 AM
प्रयागराज में घर गिराने पर इमरान ख़ान की तीखी टिप्पणी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत में हुए ‘बुल्डोज़र एक्शन’ पर प्रतिक्रिया दी है.

इमरान ख़ान ने ट्वीट किया है, “भारत में पैग़ंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान देने वाली बीजेपी प्रवक्ता के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने वाले भारतीय मुसलमामनों के घरों को ढहा दिया गया, यह बेहद चौंकाने वाला है.”

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि अपने मुस्लिम नागरिकों के साथ ही दुनियाभर के मुसलमानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जगह पर भारत सरकार मुस्लिम प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाकर उनके घरों को गिरा रही है.

वह आगे लिखते हैं, “यह अमानवीय है. इस फासीवादी कार्रवाई की पूर्णरूप से आलोचना होनी चाहिए और यह बिल्कुल इसराइल की तर्ज पर है.”

भारत में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे. पैग़ंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ बयान देने वाली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ हुए ये प्रदर्शन कई जगहों पर हिंसक भी हो गए थे.

विरोध प्रदर्शनों के बाद सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

यूपी में प्रयागराज में हिंसक प्रदर्शनों के अभियुक्त जावेद मोहम्मद का घर अवैध निर्माण बताते हुए बुलडोज़र से तोड़ दिया गया है. अब पुलिस विरोध प्रदर्शनों की जांच कर रही है.

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सोमवार को कहा था कि "भारत ने मुसलमानों को दबाने, उन्हें धमकाने का कठोर तरीक़ा अपनाया है."

उन्होंने ट्विटर पर कहा, "भारत की योजना मुसलमानों को राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से और हाशिये पर धकेल देने की है. भारत के लोकतांत्रिक चेहरे की असलियत दुनिया के सामने आ गई है."


अन्य पोस्ट