अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारत पर लगाया इस्लामोफ़ोबिया की गंभीर स्थिति का आरोप
12-Jun-2022 12:23 PM
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारत पर लगाया इस्लामोफ़ोबिया की गंभीर स्थिति का आरोप

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को भारत में इस्लामोफ़ोबिया की गंभीर स्थिति पर संज्ञान लेना चाहिए.

अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार, राष्ट्रपति ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत में विभिन्न हिंदुत्व गुटों की तरफ़ से बिना रोक-टोक और सरकारी संरक्षण में मुसलमानों के ख़िलाफ़ की जाने वाली हिंसा भारत में इस्लामोफ़ोबिया और अतिवाद के बढ़ते हुए रुझान को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि भारत अपनी हिंदुत्ववादी नीति छोड़ दे और मुसलमानों को निशाना बनाना और उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना बंद करे. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत अपने अल्पसंख्यकों, ख़ासकर मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा और नफ़रत फैलाने की बढ़ती हुई घटना को रोके.

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत इस्लाम के आख़िरी पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद की शान में गुस्ताख़ी करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे.


अन्य पोस्ट