अंतरराष्ट्रीय
नेपाल में विमान दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
31-May-2022 9:46 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
काठमांडू, 30 मई। नेपाल के पर्वतीय मुस्तांग जिले में रविवार को तारा एअर की विमान दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी है। इसी तरह महाराष्ट्र में ठाणे के त्रिपाठी परिवार के चार सदस्यों की भी इस हादसे में मौत हो गयी है।
‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, टीनमाने भांझयांग के निवासी गणेश नारायण श्रेष्ठ (52), उनकी पत्नी रश्मि श्रेष्ठ (48) और दो बेटियों रोजिना (23) तथा रबीना (20) ने इस दुर्घटना में जान गंवा दी है।
बहरहाल, पुलिसकर्मियों ने परिवार के सभी सदस्यों की मौत की पुष्टि नहीं की है लेकिन मुस्तांग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गयी है और 21 शव बरामद कर लिए गए हैं। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


