अंतरराष्ट्रीय
शहबाज़ शरीफ़ मंगलवार को जाएंगे तुर्की, जानिए एजेंडा
30-May-2022 8:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ मंगलवार को तुर्की के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे. सोमवार को पाकिस्तान की सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने इसकी जानकारी दी है.
मरियम औरंगज़ेब ने ट्वीट कर कहा है कि शहबाज़ शरीफ़ का यह दौरा द्विपक्षीय रिश्ते को और मज़बूत करने में अहम साबित होगा. मरियम ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री रिपब्लिक ऑफ तुर्की के संस्थापक मुस्तफ़ा कमाल पाशा के मकबरा पर भी जाएंगे.
इस दौरे में शहबाज़ शरीफ़ की मुलाक़ात तुर्की के राष्ट्रपति रेपेच तैय्यप अर्दोआन से होगी. इस महीने की शुरुआत में ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर में तुर्की को भी शामिल करने की बात कही थी. इससे पहले 18 मई को तुर्की के विदेश मंत्री की मुलाक़ात पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से हुई थी. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


